श्री गुरुकुलम एआई टेक्नो स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
जयपुर ग्रामीण (राज.)
विराटनगर उपखंड के आतेला के पास ढाणी गैसकान स्थित श्री गुरुकुलम एआई टेक्नो स्कूल में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय चेयरमैन मुकेश मीना, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर, आरटीआई सोशल एक्टिविस्ट एवं जर्नलिस्ट विजय ताम्बी, अशोक कुमार वर्मा निहाल दैनिक समाचार, विद्यालय निदेशक सतीश कुमार यादव, अध्यक्ष किरण यादव, प्रधानाचार्य एम आर वर्मा व कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा आदि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित कर की। विद्यालय के छात्रों ने शानदार परेड प्रदर्शन करते हुए अतिथियों को सलामी दी। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रदर्शन करने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा अतिथियों को साफा, माला, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय द्वारा परिजनों को भी पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। झंडारोहण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि मुकेश मीना द्वारा 1000 लीटर की क्षमता वाला वॉटर कूलर संस्था को भेट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश कुमार यादव ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पूर्ण लगन, मेहनत से करने का आह्वान किया।
विजय ताम्बी आरटीआई सोशल एक्टिविस्ट एवं जर्नलिस्ट ने युवाओं को सकारात्मक सोच विकसित करने की सलाह दी। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रहित को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि हमें अपने राष्ट्र में बिना जाति, धर्म, लिंग, वर्ण आदि के बिना सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इस कार्यक्रम के अंत में बालकों को फल व मिठाई वितरण की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. एम आर वर्मा ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और देश सेवा विधार्थियो के लिए सर्वोपरि बताया। मंच का संचालन यासीन खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टॉफ अनिल कुमार बुनकर, अनिता शेखावत, देवकिशन, ममता यादव, मुकेश यादव, रविकांत, रेखा सैनी, रीना यादव, राहुल यादव, सुरेन्द्र कंसोटिया, वंदना शर्मा, आदि उपस्थित रहें।