श्री महाकाली महायज्ञ के तीसरे दिन उमड़ा भक्ति का सैलाब।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- श्री महाकाली महायज्ञ के तीसरे दिन उमड़ा भक्ति का सैलाब।
एंकरिंग——
शाहपुरा के समीप खोरा श्याम दास गांव के बड़ा कुआ ढाणी में अमरसर धाम के श्री श्री 1008 प्रेमगिरी महाराज के सानिध्य और महायज्ञ आचार्य कामनाथ शास्त्री धवली वालो के आचार्यत्व में चल रहे श्री महाकाली मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री 21 कुण्डात्मक महाकाली महायज्ञ के तीसरे दिन यजमानों ने आहुति दी। महायज्ञ के उपाचार्य वैदिक रमाकान्त टीलावत (खोरी वाले) ने बताया कि रविवार को आवाहित देवताओं का पूजन, अर्चन के साथ महायज्ञ में वैदिक मंत्रों से विद्वानों द्वारा रुद्र सूक्त, नर्वाण मन्त्र, श्रीसूक्त की यजमानों ने आहुति दिलवाई गयी। आचार्य कामनाथ शास्त्री ने महायज्ञ के बारे में बताया कि यज्ञ करने से देवताओं के प्रसन्न होने के साथ बरसात भी होती है। महायज्ञ के विद्वान श्रीराम शर्मा ने बताया कि सोमवार को महाकाली माताजी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा, हनुमानजी, शिव परिवार के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा आयोजित होगा।
कथा व्यास कामनाथ महाराज धवली ने कहा कि इस अवसर पर श्रीमदभागवत कथा का भी हो रहा है आयोजन जिसके श्रवण मात्र से व्यक्ति अपने समस्त पापो से मुक्त होता है। यह भव सागर से पार लगा देती है।