श्रीलंका में धीमी पिच बनी मुसीबत, क्या दूसरे वनडे में पंत या पराग को मिलेगा मौका? रोहित एंड कंपनी के लिए जीत जरूरी
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे रविवार (4 अगस्त) को खेला जाएगा. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से होगा. सीरीज का पहला वनडे टाई हो गया था. भारतीय टीम दूसरे वनडे में बदलाव के साथ उतर सकती हैं
नई दिल्ली. भारतीय टीम पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में एक रन नहीं बना सकी. नतीजा यह हुआ कि मुकाबला टाई हो गया. कोलंबो में खेले गए मैच में पिच को लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है. यह पिच धीमी रही और स्पिनर्स को फायदा मिला. मेजबान टीम के स्पिनर्स स्लो विकेट पर मेहमान के खिलाफ हावी रहे. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे भी इसी वेन्यू पर खेला जाना है. टीम इंडिया को रविवार को खेले जाने वाले मैच में स्पिनर्स और धीमी पिच से निपटने का तरीका ढूंढना होगा.
टीम इंडिया खेले गए पहले वनडे मैच में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 3 विकेट पर 130 रन बनाकर अच्छी स्थिति दिख रही थी. लेकिन इसके बाद श्रीलंका (IND vs SL) के स्पिनर हावी हो गए. और भारतीय टीम 230 रन पर आउट हो गई जिससे यह मैच टाई रहा. रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद श्रीलंका के स्पिनरों ने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया. भारत ने उनका सामना करने के लिए विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को उतारा जिन्हें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी सफलता मिली है.