December 23, 2024
#राजस्थान

श्रीनामदेव टांक क्षत्रीय समाज की मासिक मीटिंग में यूथ को जोड़ने पर दिया बल।

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

श्रीनामदेव टांक क्षत्रीय समाज की मासिक मीटिंग संरक्षक मदन लाल कश्यप की अध्यक्षता में त्रिवेणी धाम स्थित समाज के भवन में आयोजित हुई।
मीडिया प्रभारी मनोज कुमार टांक ने बताया कि समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र लखमरा के सानिध्य में समाज की उन्नति एवं प्रगति के तहत उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे गए जिसके तहत उपस्थित समाज बंधुओ ने समाज की मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा यूथ को जोड़ने की रूपरेखा तैयार करके अमल में लाने पर जोर दिया। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को समाज बंधु के घर पर श्रीनामदेव महाराज का सत्संग कार्यक्रम करने, समाज की पारिवारिक जानकारी एकत्रित करने के तहत बायोडाटा तैयार करने, तहसील स्तर पर समाज के एक व्यक्ति को मनोनित करके आजीवन सदस्यता अभियान चलाते हुए सदस्य बनाने तथा संस्था का बैक अकाउंट का क्यू आर कोड जारी कराने पर सहमति जताई गई।
कार्यक्रम में संरक्षक मदन लाल कश्यप, अध्यक्ष सुरेश चंद्र लखमरा, सचिव दुर्गाप्रसाद गोठवाल, साधुराम कश्यप, ओमप्रकाश टांक, दयाशंकर टेलर, रविशंकर टांक, गजानंद टेलर, सह सचिव उमेश टेलर, संगठन मंत्री राजेश कटोडा, संरक्षक कैलाश ऊंटवाल, देवेंद्र टेलर, पूरण मल टेलर, शिंभू दयाल टेलर आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

श्रीनामदेव टांक क्षत्रीय समाज की मासिक मीटिंग में यूथ को जोड़ने पर दिया बल।

Paris Olympics Result Day 8 Roundup: मेडल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *