श्याम मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गरीबों को करवाया अल्पाहार
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
श्याम मंदिर कमेटी शाहपुरा के कार्यकर्ताओं के द्वारा हरिद्वार स्थित धर्मशाला के बाहर गरीब व असहाय 500 लोगों को यात्रा के दौरान अल्पाहार करवाया गया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा व सचिव अनिल कुमार नरवल ने बताया कि श्री श्याम मंदिर कमेटी शाहपुरा के द्वारा हरिद्वार व ऋषिकेश धार्मिक स्थानों पर जाकर जनसेवा का कार्य किया गया। श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा हरिद्वार से पांच सदस्यों द्वारा पैदल चलकर गंगा जल लाकर 29 जुलाई को शिव भगवान का रुद्राअभिषेक किया जाएगा व श्याम बाबा को भी स्नान करवाया जाएगा। इस दौरान मंदिर कमेटी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सेवा कार्य के दौरान मौजूद रहे।