सियोन विकास सेवा संस्थान द्वारा सेन्ट मैरी एकेडमी के गरीब बच्चो की फीस माफ के साथ बांटी निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें।
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
सियोन विकास सेवा संस्थान द्वारा शाहपुरा की सेन्ट मैरी एकेडमी विधालय के कक्षा 1 से 8 तक की कुछ छात्र छात्राओं की फीस माफ के साथ ही कुछ विधार्थियो को उनकी कक्षा की पाठ्य पुस्तकें भी निःशुल्क प्रदान की गई।
संस्था सचीव सुनिता पैट्रिक ने अवगत कराया की NGO सियोन विकास सेवा संस्थान ने उन बच्चों की जो फीस देने में असमर्थ थे उनकी फीस कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की फीस माफ की गई है। NGO के इस कार्य से अभिभावक और विधार्थी दोनों ही प्रसन्न नजर आये। अभिभावकको के द्वारा सियोन विकास सेवा संस्थान के इस कार्य की सराहना की गई।
संस्था अध्यक्ष परवेज आमीन ने बताया की यह तो संस्था की शुरुआत है, संस्था भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल कूद और महिलाओं की प्रगति संबंधित आदि कार्य करती रहेगी