स्व. रावधीर सिंह स्मृति सेवा मंडल शाहपुरा द्वारा विकलांगों को बांटी ट्राई साईकिल, लाभार्थीयों ने पाकर जताई खुशी
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्व. रावधीर सिंह स्मृति सेवा मंडल शाहपुरा द्वारा आज मंगलवार को हनुमंत निवास बाग शाहपुरा में चयनित छह विकलांगों को ट्राई साईकिल बांट कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। ट्राई साईकिल पाकर लाभार्थीयों के चहेरे खिल उठे तथा उन्होंने खुशी जताते हुए संस्था का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद योगी, पूर्व नगर पालिका शाहपुरा उपाध्यक्ष रवीश खटाणा, रामचंद्र वर्मा, जगदीश बल्लीवाल, वैद शंकरलाल शर्मा, दयाशंकर शुक्ल, रामचंद्र वर्मा, मोहनलाल गुर्जर, राजू हलवाई, हनूमान रूडला आदि लोग मौजूद रहे