स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज विधायक हवामहल ने अपने चुनावी जन संपर्क के दौरान आम जन से अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शन कराने के संकल्प को किया पूरा
स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज विधायक हवामहल द्वारा अपने चुनावी जन संपर्क के दौरान आम जन से अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शन करानेस्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज विधायक हवामहल द्वारा अपने चुनावी जन संपर्क के दौरान आम जन से अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शन कराने के संकल्प के अनुसार दो बसों द्वारा 90 वरिष्ठ महिला व पुरुषों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन हेतु बसों को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया।
विधायक हवामहल ने बताया कि संपूर्ण हवामहल विधानसभा के वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या दर्शन करवाना मेरा संकल्प है जिसके तहत आज प्रथम चरण में श्री बालाजी जन कल्याण ट्रस्ट हाथोज, धाम के द्वारा यात्रियों को दर्शन हेतु रवाना किया गया व यात्रा के दौरान समस्त यात्रियों की जल-पान व भोजन व्यवस्था का संपूर्ण ध्यान रखा गया है, व यात्रा के दौरान यात्रियों के ठहरने व चिकित्सा संबंधी संपूर्ण व्यवस्था भी उपलब्ध करवायी जायेगी ।
इस अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटैज महापौर श्रीमती कुसुम यादव विधानसभा क्षेत्र मंडल अध्यक्ष एवं पार्षदगण भी उपस्थित रहे, एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।