स्वास्थ्य सुविधाओं और पिछडे़ क्षेत्रों में सुधार के लिए तत्पर मोदी सरकार
नई दिल्ली 9 जुलाई। भाजपा के वरिष्ठ सदस्य एवं राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय से पूछे गये अतारांकित प्रश्न के जवाब में बताया गया कि भारत और ऐशियन डवलपमेंट बैंक ने रेजिलिएंट एंड ट्रांसफॉरमेटिव हेल्थ सिस्टम प्रोग्राम के संबंध में कार्याक्रमात्मक दृष्टिकोण नीति के संबंध में 1 जुलाई 2024 को ऐशियन डवलपमेंट बैंक के साथ 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर हुए। तिवाड़ी द्वारा पूछे गये अन्य प्रश्न के जवाब में बताया गया कि मोदी सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भन बनाने हेतु भी विभिन्न नीतियां बनाई गई है। मोदी सरकार में कोयले के उत्पादन में भी पिछले वर्षों में निरन्तर वृद्धि दर्ज की है।
तिवाड़ी ने बताया कि उनके द्वारा पूछे गये अन्य प्रश्न के जवाब में बताया गया कि मोदी सरकार जनजाति क्षेत्रों के विकास हेतु लगातार कार्य कर रही है। इस संबंध में जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक उन्नति का रास्ता खुलेगा