उत्कृष्ट कार्यों से ही बनती है व्यक्ति कि पहचान – बुनकर उप प्रधानाचार्य वर्मा का किया सम्मान
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
जयपुर ग्रामीण (राज.)
उपखंड में बुधवार को देवकाहरवाडा निवासी रामजीलाल वर्मा का श्री कल्याण सिंह उ. मा. विद्यालय के उपप्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव ओमप्रकाश बुनकर, पूर्व पुलिस महानिदेशक जीसी रॉय, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कैलाश खण्डेलवाल, समाजसेवी मोहित योगी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर आदि ने सेवानिवृत उपप्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा का साफा, माल्यार्पण व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
उपप्रधानाचार्य वर्मा के सम्मान में विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव ओमप्रकाश बुनकर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं, व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद, बनवारीलाल, प्रभू दयाल वर्मा, गणपत लाल वर्मा, बाबुलाल, मुकेश कुमार, दिनेश, सुनील कुमार, रामकिशन सिवोडिया आदि उपस्थित रहे।