वरिष्ठ पत्रकार मामराज मीणा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
विराटनगर (कोटपुटली बहरोड़)
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार मामराज मीणा को राष्ट्रीय न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कोटपूतली बहरोड जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। प्रदेश के महामंत्री देवीलाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रामीण जगदीश मीणा की सहमति से दी गई है। मामराज मीणा को नियुक्ति पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि विभिन्न विधायकों, समाजसेवी एवं पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर मामराज मीणा का विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।