वीर हनुमानजी परिसर में पुन प्रारंभ होगा पैसेंजर रोपवे
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- वीर हनुमानजी परिसर में पुन प्रारंभ होगा पैसेंजर रोपवे।
एंकरिंग——
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि जयपुर ग्रामीण जिला क्षेत्र में सामोद वीर हनुमान मंदिर में पिछले दो वर्ष से बंद पड़े पैसेंजर रोपवे को जल्दी ही पुनः शुरू करवाया जाएगा। सांसद सिंह ने बताया कि सामोद पर्वत पर वीर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना आसान होगा। सांसद सिंह ने बताया कि देशभर में आध्यात्मिक स्थल के रूप में विख्यात वीर हनुमान मंदिर में रोपवे पुनः शुरू होने से क्षेत्र में आने वाले देसी व विदेशी सैलानीयों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। भाजपा जयपुर ग्रामीण प्रवक्ता सुभाष जोशी ने बताया कि सामोद वीर हनुमान मंदिर में रोपवे पुनः शुरू करने के लिए केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। जोशी ने बताया कि सामोद पर्वत पर वीर हनुमानजी मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 1151 सीढ़ियां चढनी पड़ती है। वीर हनुमानजी मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग महिलाओं व बच्चों को रोपवे शुरू नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था। देशभर से आने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग श्रद्धालु वीर हनुमान मंदिर में नीचे से ही पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते थे। जोशी ने बताया कि केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय से रोपवे की स्वीकृति मिलने पर रोपवे का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। रोपवे के कार्य के लिए केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति दिलवाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धानोता में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुरलीपुरा सरपंच शीशराम कलवानिया, पूर्व उपसरपंच सोहनलाल दूण, डॉ बी एल बराला, विनोद लाटा, सोहन लाल यादव, छीतरमल जाट सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।