वीरांगना बीना देवी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा के ग्राम रामपुरा निवासी सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन जवान शहीद मुकेश कुमार बुनकर की वीरांगना बीना देवी को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा, जीओसी 61 सब एरिया मेजर जनरल राय सिंह गोदारा, ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, हैरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर, विधायक बालमुकुन्द आचार्य, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित आदि अतिथियों ने शॉल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व 21 हजार की राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया।
वीरांगना बीना देवी, शहीद का भाई विकास कुमार जेवरिया, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर, निकिता वर्मा, रवि जेवरिया सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यकम में शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री शर्मा को शहीद के परिजनों को भूमि आवंटन, शहीद परिजनों को विधायक कोष से स्वीकृत होने वाली राशि शीध्र प्रदान करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। अतिथियों ने शहीद मुकेश कुमार बुनकर सहित देश के शहीदों को नमन किया।
मरणोपरांत मिला था शौर्य वीरता मेडल
इस दौरान शहीद के पिता रामसहाय, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर, विकास कुमार जेवरिया आदि का भी सम्मान किया गया। शहीद के भाई विकास जेवरिया, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर ने बताया कि मुकेश कुमार बुनकर का 2007 में सीआरपीएफ में चयन हुआ था। वर्ष 2012 में झारखंड के रांची में 50 नक्सलियों ने बटालियन पर हमला कर दिया। यहां नक्सलियों से मुठभेड़ में मुकेश के 4 गोलियां लगी, फिर भी उसने चार नक्सलियों को मार गिराया। घायल मुकेश ने दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान 24 सितंबर 2012 को अंतिम सांस ली। शहीद मुकेश कुमार बुनकर को मरणोपरांत तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा शौर्य वीरता मेडल से भी सम्मानित किया था।