December 23, 2024
#राजस्थान

विभिन्न मांगों को लेकर बिदारा सरपंच को सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)


शाहपुरा उपखंड के ग्राम बिदारा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को बिदारा के विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण, गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण, पेयजल आपूर्ति, रोड़ लाइट आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए सरपंच मुरलीधर यादव को ज्ञापन सौंपा।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने ज्ञापन में बताया कि राजपुरा व बिदारा के विभिन्न वार्डों के मुख्य मार्गों पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों के आवागमन में असुविधा होती है व गंदे पानी के लिए निकास नाली नही होने से रास्तों में जल भराव से मौसमी बिमारी व संक्रमण फैलने का भय रहता है। गांव राजपुरा व बिदारा में रोड़ लाइट नहीं होने से रात में अंधेरा रहता है जिससे दुर्घटना होने का भय रहता है। ग्रामीणों की मांगों का सरपंच मुरलीधर यादव ने शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुकेश कुमार बुनकर, मनोज कुमार ब्रजवाल, सचिन कुमार बुनकर, संजय वर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *