December 23, 2024
#राजस्थान #राजनीति

विधानसभा क्षेत्र के 11 गाँवो की NIT जल्द ही जारी होगी विधायक मनीष यादव

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — जयपुर ग्रामीण

पंचायत समिति गोविंदगढ़ की साधारण सभा में शामिल हुए विधायक मनीष यादव कांग्रेस विधायक मनीष यादव गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की मीटिंग में शामिल हुए।

मीटिंग का प्रधान रामस्वरूप यादव की अध्यक्षता में आयोजन हुई। मीटिंग में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, विधुत विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, महिला एव बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि विभागों पर चर्चा हुई। मीटिंग में सरपंच मक्खन, सुमन बुनकर, दीप्ति शर्मा, गजानंद यादव व मनीष सामरिया ज़िला परिषद सदस्य पवन, प.स.स. सीताराम, हरफूल कुमावत ने 11 गाँवो में NIT नहीं खुलने का मुद्दा उठाया जिस पर विधायक यादव ने 11 गाँवो की एनआईटी जल्द ही खुलने की बात कही। विधायक यादव ने कहा कि 11 गाँवो (निवाण, नांगलकोजु, खेजरोली, हथनोदा, देवथला, नांगलभराडा, कालूकबास, तिगरीय, बरवाडा, कांवरपुरा, कुंभपुरिया) अर्थात् 9 स्कीमें जिनकी NIT कई दिन से ओपन नहीं हो रही थी जिसको लेकर जलदाय मंत्री व प्रमुखसचिव जलदाय विभाग से मिलकर इन 9 स्कीमों के संबंध में गत दिनों वार्ता हो चुकी है तथा जल्द ही NIT ओपन हो जाएगा। जिस पर माननीय सदस्यों ने विधायक का मेज़ थपथपाकर आभार व्यक्त किया।

विधायक यादव ने अधिकारियों को अपनी जवाबदेही तय कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस दोरान मीटिंग में चोमू विधायक शिखा मील बराला, ब्लॉक विकास अधिकारी गोविन्दगढ़ व समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *