December 23, 2024
#राजनीति #राजस्थान

विधायक मनीष यादव ने नगरपालिका मनोहरपुर में की अग्निशामक वाहन की माँग।

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- विधायक मनीष यादव ने नगरपालिका मनोहरपुर में की अग्निशामक वाहन की माँग।

गत शनिवार को मंगलम अधोगिक क्षेत्र में आगजनि की हुई थी घटना, जिसमे करोड़ों का सामान हुआ था ख़ाक।

 

एंकरिंग——

कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने नगरीय विकास एव स्वायत शासन मंत्री को पत्र लिखकर मनोहरपुर नगरपालिका में अग्निशामक वाहन आवंटित करने की माँग की।

विधायक ने कहा कि श्रमिको की सूझ-बुझ से टली बड़ी जनहानि।

विधायक ने कहा कि मनोहरपुर नगरपालिका का गठन 19 जुलाई 2022 को किया गया था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से लगता हुआ है। उक्त नगरपालिका के क्षेत्राधिकार में राजस्व ग्राम मनोहरपुर व प्रतापपुरा है। नगरपालिका क्षेत्र की आबादी लगभग 27000 हजार है, तथा क्षेत्रफल लगभग 1766 है. है। उक्त नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 6.0 है. में मंगलम औधोगिक क्षेत्र स्थापित है, तथा राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित मनोहरपुर टोल बूथ भी नगरपालिका के क्षेत्र में ही है। परन्तु गठन के पश्चात आज तक मनोहरपुर नगरपालिका क्षेत्र में अग्निशामक वाहन की उपलब्धता नही हैं। क्षेत्र में आगजनी जैसी घटनाएं होने पर अग्निशामक वाहन नगरपरिषद शाहपुरा से भिजवाई जाती है, जिसकी नगरपालिका क्षेत्र से दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। कस्बे के मंगलम औधोगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रीयों में हजारों श्रमिक कार्य करते है।

गोरतलब है कि क़स्बे में गत शनिवार को मंगलम औधोगिक क्षेत्र स्थित हाईकेयर हाईजिन प्रा० लिमिटेड कंपनी में आगजनी की घटना घटित हुई। तत्समय भी कंपनी में सैकडों श्रमिक कार्य कर रहे थे। कंपनी में आगजनी की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी गई परन्तु मनोहरपुर नगरपालिका में अग्निशामक वाहन नही होने के कारण अग्निशामक वाहन नगरपरिषद शाहपुरा से भिजवाया गया, जिसमें दूरी होने के कारण समय लगना संभावित था तथा देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा कंपनी में रखी मशीनरी व कच्चा व तैयार माल जलकर राख हो गया है, जिसमें करोडों रूपयें का नुकसान हो गया। समय रहते श्रमिकों की सूझ-बूझ ने बहुत बडी जनहानि को रोक लिया अन्यथा बडी जनहानि हो जाती है।

विधायक ने कहा कि नगरपालिका मनोहरपुर में अग्निशामक वाहन शीघ्र आवंटित किया जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनर्रावर्ति ना हो।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *