विधायक मनीष यादव ने हरिओमदास जी महाराज के सानिध्य में किया पोधारौपण
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा के ग्राम बिशनगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में परमांनद धाम खोरी के महाराज श्री हरिओमदास जी के सानिध्य में विधायक मनीष यादव ने पौधारोपण किया। इस मौके पर महाराज श्री ने कहां कि एक आदमी में अपने जीवन काल में जितने पेड लगा सकता है उतने लगाने चाहिए क्योंकि आदमी की मृत्यु उपरांत यही याद रखा जाता है कि जिस प्रकृति ने उसे जन्म दिया तथा रहने के लिए अपना आंचल दिया उसके लिए उस व्यक्ति ने क्या किया।
इस मौके पर विधायक यादव ने कहा कि इस साल जितनी भीषण गर्मी पडी है शायद ही कभी पडी होगी क्योकि आदमी रोज प्रकृति को कुछ न कुछ नुकसान पहुंचा रहा है तथा प्रकृति के स्त्रोतों का दोहन करता है परन्तु प्रकृति को उसके बदले कुछ नही लौटाता है। प्रकृति आदमी की सभी जरूरूतों का भंडार है इसलिए हमें भी ध्यान होना चाहिए कि हम भी प्रकृति के लिए जितना इस जीवनकाल में बन पाए उतना करे।
विधायक यादव ने कहा कि यदि प्रकृति को नही संजोया गया तथा पेड पौधों नही लगाये तो निकट भविष्य में इससें भी भंयकर गर्मी तथा पानी की कमी देखी जा सकती है, जो कल्पना से परे होगी। इसलिए पेड-पौधें लगाये तथा उनकी देखभाल का भी ध्यान रखे तथा उनमें नियमित पानी डालें व अवारा जानवरों से बचाव हेतु ट्री गार्ड भी लगाये।
इस मोके पर रामनिवास यादव सरपंच , बिरदी चंद यादव रामेश्वर निर्मल, गजानंद जोगिया, रामजी लाल गोठवाल, छाजू गुर्जर, विजय मीना व समस्त ग्रामवासी मोजूद रहे।