विद्युत बिलों में फ्यूल सरचार्ज नहीं बढ़ाये व विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो – शाहपुरा विधायक
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
राजस्थान विधानसभा में बिजली कटौती और आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कि अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई।
मीटिंग में शामिल शाहपुरा विधायक यादव ने बिज़ली कटौती व बढ़ाये गये फ्यूल सरचार्ज को लेकर कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में 10-12 घंटे विद्युत कटौती हो रही है जिसे बहाल किया जाये तथा मंत्री जी से भी आग्रह किया कि विद्युत बिलों में फ्यूल सरचार्ज नहीं बढ़ाये तथा विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल कराये। विधायक ने कहा कि अधिकारी बिना किसी राजनीतिक भेदभाव से काम करे तथा पॉवर रिज़र्व के नाम पर ग्रामीण जनों के साथ अन्याय नहीं करे ।
विधायक ने इससे पहले विधानसभा में पर्ची के माध्यम से बिजली कटौती का मुद्दा उठाया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस विषय पर एक दिन चर्चा की व्यवस्था दी थी
मीटिंग में जयपुर संभाग के सभी जनप्रतिनिधि तथा विधुत विभाग के अधिकारी मोजूद रहे।