December 23, 2024
#खेल

विनेश फोगाट ने विश्व विजेता को हराया

Spread the love

 

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी , चार बार की विश्व विजेता और डिफ़ेंडिंग ओलंपिक चैंपियन युवी सुसाकी को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरा दिया,उसके बाद क्वार्टर फाइनल में युक्रेन की खिलाड़ी को शिकस्त दी,लगातार जीत के बाद विनेश सेमी फाइनल में पहुंच गई हैं.स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार खेल द‍िखाया. उन्होंने पहले प्री क्वार्टर फाइनल में 50 किग्रा वेट कैटगरी में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को 3-2 से मात दी. इस मैच में ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी पहले आगे चल रही थीं, लेक‍िन अंत‍िम 10 सेकेंड में व‍िनेश ने पूरी बाजी पलट दी.

पिछले कुछ समय के बुरे अनुभव को भुला कर राष्ट्र गौरव को जल्द ही ओलंपिक मैडल में तब्दील करने के समय जो समर्पण और मेहनत विनेश ने दिखाई वो आज की युवा पीढ़ी के वाकई प्रेरणदायी रहेगा.
आप राष्ट्र गौरव हो
इसी तरह आर्यावर्त का मान बढ़ाते रहें.

आप पर गर्व है विनेश

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *