December 23, 2024
#राजस्थान

विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा शहर के महाराजा गार्डन के सभागार में मंगलवार सायं को विश्व हिन्दू परिषद की जन्माष्टमी क़ो हुई स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक धर्म सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर ताखऱ ने समाज का संघठन करने व परिवारों में धार्मिक भावना का प्रसार करने के लिए विहिप की प्रशंसा की। इस अवसर पर त्रिवेणी के ब्रह्मलीन संत श्री नारायणदास जी महाराज के द्वारा विहिप क़ो दिए गए आशीर्वाद का भी स्मरण कराया गया। मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री एवं संघ प्रचारक राजारामजी ने विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होने पर संघर्ष व उपलब्धियों का वर्णन किया। ब्यावर, बांसवाड़ा, झालावाड़ परियोजनाओं द्वारा लाखों मुस्लिम व ईसाई की घर वापसी हिन्दू धर्म में हुई। मेवात क्षेत्र में बजरंग दल द्वारा लाखों गोवंश क़ो कटने से बचाने व पालने का कार्यक्रम चल रहा है। राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर के बाद मथुरा व काशी के कृष्ण व शंकर के मंदिर का भी उद्धार न्यायलय द्वारा शीघ्र ही निर्णय का प्रयत्न चल रहा है। इस अवसर पर सह वक्ता विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने भी वक्फ द्वारा किये जा रहे लैंड जिहाद का भी पर्दाफाश किया।

लव जिहाद, साइबर जिहाद, शिक्षा में जिहाद, आर्थिक जेहाद, वोट जिहाद के विरोध में विहिप द्वारा किये जा रहे कानूनी व लोकतान्त्रिक संघर्ष के बारे में उत्साह वर्धक जानकारी दी। मंच पर विशिष्ट अतिथि अमरचंद चौहान, प्रेमचंद वाल्मीकि, उर्मिला शर्मा, अनीता पारीक, किरण शर्मा मातृशक्ति, मेघा शर्मा दुर्गा वाहिनी, लक्ष्मण पुनिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मक्खन लाल, कैलाश जलजला एवं काशी प्रसाद के द्वारा जन्माष्टमी के भजन संगीत की प्रस्तुति दी गयी। अतिथियों द्वारा भारत माता व कृष्ण के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंच संचालन लोकेश शर्मा ने किया।
समापन पर अर्जुन यादव नगर अध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया। शिवसेना के सावन कुमार, मजदूर संघ के कैलाश शर्मा, साहित्य परिषद के कमलकांत, संघ के मुकेश कुमार, बसंत बिहारी, कैलाश सैन के अतिरिक्त दुर्गा प्रसाद, सेडूराम यादव, शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जयराम, मंगल आर्य, साधुराम टेलर, दयाशंकर टेलर, बजरंग दल के सोनू सैनी सहित सेकड़ो सभी हिन्दू जाति के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में सुरेश शर्मा की मधुर लय से हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *