December 23, 2024
#राजस्थान

विश्व युवा कौशल दिवस पर बिदारा स्कूल में लगाए 101 पौधे

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

 

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा उपखंड के बिदारा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर सरपंच मुरलीधर यादव के मुख्य आतिथ्य, पूर्व सरपंच बलराम जोशी, गीगाराम रैगर, बोदूराम वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य सीताराम जोशी, बंशीधर सैनी, डॉ पूरण मल बुनकर, चन्द्र शेखर व्यास आदि के अति विशिष्ट अतिथ्य व प्र‌धानाचार्य दयाशंकर असवाल की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में 101 पौधे व ट्री गार्ड लगाकर विद्यालय विकास का संकल्प लिया।
डॉ पूरण मल बुनकर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी कई ऐसे देश और समाज हैं, जहां बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार है। ऐसे में उन्हें कौशल बनाने और उनकी क्षमता के विकास के लिए जागरूकता पैदा करना जरूरी है। इसलिए प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है।

पूर्व सरपंच बलराम जोशी, बोदूराम वर्मा ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व के युवाओं को रोजगार, काम और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है।
प्र‌धानाचार्य दयाशंकर असवाल ने बताया 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवाओं को रोजगार, सभ्य कार्य और उद्यमिता के लिए कौशल से पारंगत करने के लिए 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस घोषित किया।
इस अवसर पर विधालय स्टाफ व विद्यार्थीयों सहित कई लोग मौजूद रहे।

विश्व युवा कौशल दिवस पर बिदारा स्कूल में लगाए 101 पौधे

IND vs SL 2024 : 26 जुलाई

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *