मतदान एवं मतदाता विषय पर एक दिवसीय क्लस्टर कैंप का हुआ आयोजन।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा, जयपुर के मतदाता साक्षरता क्लब एवं एस डी एम कार्यालय शाहपुरा के द्वारा आज दिनांक 11 नवम्बर, 2024 को मतदान के महत्त्व और मतदाता बनने की प्रक्रिया के विषय पर एक दिवसीय क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस डी एम संजीव कुमार खेदड़ एवं प्राचार्य प्रो नरेश कुमार मीणा ने विद्यार्थियों से मतदाता सूची में नाम जुडवाने का आह्वान किया। एस डी एम संजीव कुमार ने बताया कि छात्राएं मतदान के महत्त्व को समझें और घर समाज के लोगो को जागरूक करे। उन्होने कहा कि वे अपने स्मार्ट फोन में प्लेस्टोर से Voter Helpline App डाउनलोड कर फॉर्म नम्बर 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकती हैं। कार्याशाला का संचालन मतदाता साक्षरता क्लब के संयोजक डॉ. किरण देशवाल ने किया और मतदान के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एसडीएम कार्यालय शाहपुरा से राजेंद्र कुमार शर्मा, चुनाव प्रभारी , मुकेश यादव, सहायक प्रोग्रामर, राकेश कुमार प्रजापत, सूचना सहायक ने VHA का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। स्थानीय सुपरवाइजर रोहिताश यादव एवं बी.एल. ओ. श्री श्रवण कुमार कुलदीप, शिंभूदयाल जाट,महेंद्र कुमार रुंडला ने मतदाता बनने की ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्रक्रियाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।महाविद्यालय से डॉ प्रकाश चंद ढबास, डॉ हेमराज पलसानिया, सुश्री ज्योत्स्ना एवम डॉ राजेश बेनीवाल उपस्थित रहे कार्याशाला में बडी संख्या में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने भागीदारी रही ।