युवाओं को आगे बढ़ाना हम सब का कर्तव्य – सांसद राव राजेंद्र सिंह
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- युवाओं को आगे बढ़ाना हम सब का कर्तव्य – सांसद राव राजेंद्र सिंह
शाहपुरा में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ आयोजन।
एंकरिंग——
शाहपुरा शहर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा संजीव कुमार खेदर एवं आयोजन सचिव व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहपुरा बाबूलाल कुमावत, खोरी परमानंद धाम के संत हरिओम दास जी महाराज, प्रधान मंजू शर्मा, पूर्व प्रधान मंजू सैनी, नगर परिषद सभापति बंशीधर सैनी, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल की उपस्थिति में आज शनिवार को सुबह 11:15 बजे मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान आयोजकों द्वारा उपस्थित अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा युवाओ का देश भारत है तथा उसमें भी राजस्थान देश में सबसे युवाओ का प्रदेश है। हम सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने एवं उनके विकास के बारे में गहनता से विचार करते हुए कार्य करें। इस दौरान सांसद राव राजेंद्र सिंह ने विकास कार्यों के लिए सांसद कोष से 50 लाख रुपये देने की घोषणा करी।
कार्यक्रम के दौरान खोरी परमानंद धाम के संत हरिओम दास जी महाराज, प्रधान मंजू शर्मा, पूर्व प्रधान मंजू सैनी, नगर परिषद सभापति बंशीधर सैनी, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल ने युवाओं के उन्नति एवं प्रगति के लिए अपने विचार रखें।
इस दौरान भामाशाह श्याम सुंदर राज जोशी द्वारा बालिका विद्यालय में बनाए गए हॉल का जयपुर ग्रामीण सांसद द्वारा लोकार्पण किया गया तथा भामाशाह श्याम सुंदर राज जोशी, पुनीत भगेरिया आदि भामाशाहों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य पवन कुमार जाट राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, रुडमल कपूरिया शहरी नोडल अधिकारी शाहपुरा, प्रिसिपल प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार मीना बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा, व्याख्याता जुगल किशोर शर्मा, सुनीता प्रजापत चेयरमैन नगरपालिका मनोहरपुर, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवीश खटाणा, नाथूलाल शर्मा, कैलाश खंडेलवाल, बलराम शर्मा, कृपाशंकर शर्मा, रामप्रताप सैनी, रामेश्वर प्रसाद योगी, राधेश्याम सैनी, गोवर्धन मेहरा, सुन्दर लाल पलसानियाँ, वैद्य शंकर लाल शर्मा, बाबूलाल चुड़ला, महेश मित्तल, मोहन लाल गुर्जर, रामप्रकाश सैन,अर्जुन लाल यादव, बीएसएनल सलाहकार संतोष माधाणी, शाहपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, बिरदीचन्द गुर्जर, बंशीधर यादव सहित सैकड़ो लोग तथा स्कूल छात्राएं एवं अध्यापकगण एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।